गया, अगस्त 7 -- फतेहपुर प्रखंड के कोड़या गांव में लगातार बारिश से मुंद्रा देवी और उनके पति रामौतार मांझी का मिट्टी व खपड़ैल का घर गिर गया। इससे परिवार बेघर हो गया है। अब वे रिश्तेदारों के घर शरण लिए हुए हैं। दो दिन पहले हुई मूसलाधार बारिश ने उनका घर ध्वस्त कर दिया। परिवार के पास रहने की कोई जगह नहीं बची है। उन्होंने सीओ को आवेदन देकर सहायता मांगी है। समाजसेवी अजय यादव ने परिवार से मुलाकात कर डीएम व सीओ से मिलकर मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...