अलीगढ़, जून 2 -- फोटो.. अलीगढ़। रविवार शाम को हुई बारिश में धनीपुर मंडी में खुले में पड़ा अनाज भीग गया। शाम को जैसे ही बादलों का गर्जन शुरु हुआ वैसे ही व्यापारियों ने अनाज को ढकने के लिए मजदूरों से कहा। लेकिन तब तक बूंदाबांदी शुरु हो गई। देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी। लेबर ने तिरपाल से अनाज को ढकने का काम किया लेकिन तब तक अनाज भीग चुका था। इस समय मंडी में गेहूं की खरीद चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...