कटिहार, अगस्त 25 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। रविवार को जिले भर में हल्की और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। खेतों में फसलों को भी इस बारिश से संजीवनी मिली है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार रविवार को जिले का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर लगभग 80 प्रतिशत आसमान बादलों से घिरा रहा। देर रात तक 3.2 मिलीमीटर तक बारिश की संभावना जताई गई थी। वहीं, पुरवा हवा 12 से 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बहती रही, जिससे गर्मी का असर कम महसूस हुआ। फिलहाल बूंदाबांदी का रहेगा सिलसिला मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले चार दिनों ...