चतरा, जुलाई 24 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। इस वर्ष प्रखंड में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़़ा दी है। मुस्लाधार बारिश के कारण भदई फसल पूरी तरह प्रभावित हो गया। मकाई, अरहर, उरद के अलावा भादो महीने में पैदा होने वाली साग-सब्जियां भी गरीबों के थाली से गायब हो गई है। इस संबंध में किसान उपेंद्र सिंह, नाथो यादव ने बताया कि मकई की खेती नहीं होने से किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। भदई फसल से किसानों का छ: माह का अनाज पैदा होता था, और उसका परिवार चलता था। भदइ फसल के नहीं होने क कारण किसान खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...