चमोली, जून 29 -- चमोली जिले में विगत चौबीस घंटे से बारिश के बाद रामगंगा नदी का जलस्तर रविवार को अचानक बढ़ गया। हालांकि, बारिश रुकने के साथ ही नदी का जलस्तर भी घट गया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। बता दें कि विगत वर्ष नदी का जलस्तर बढ़ने से मेहलचौंरी का खेल मैदान एवं स्वास्थ्य केंद्र आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। बारिश से नगर में नालियां चौक होने के कारण कई घरों में पानी घुसा, जिससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। बरसात की वजह से रंडोली गधेरे में गाद एवं मलबा आने के बाद एनएच 109 सुबह दो घंटे के लिए बंद रहा, जिसे जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर यातायत के लिए सुचारू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...