सोनभद्र, अगस्त 5 -- अनपरा,संवाददाता। खदान क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश कोयला उत्पादन में बड़ी बाधक बनी है। निर्धारित लक्ष्य हासिल करने की बात तो दीगर महज जुलाई माह के भीतर एनसीएल के कोयला उत्पादन में बीते साल की तुल ना में 1.3 मिलियन टन की भारी कमी दर्ज की गयी है। एनसीएल ने जुलाई माह में महज 10.6 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जबकि बीते साल जुलाई में 11.9 मिलियन टन उत्पादन हुआ था। जून के दूसरे पखवाड़े से शुरू बारिश से एनसीएल चालू वित्त वर्ष में पहली बार बीते साल के उत्पादन से पिछड़ी है। अप्रैल से जुलाई तक इस साल एनसीएल ने 46.5 मिलियन टन कोयला खनन किया जबकि बीते साल जुलाई तक 47.6 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। नतीजतन 2.4 प्रतिशत की कमी शुरूआती चार महीनों में बीते साल की तुलना में दर्ज हो चुकी है। बारिश का दौर नही रूका तो आगे और भी मुश्कि...