लातेहार, जुलाई 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में रविवार को हुई झमाझम बारिश से बाजार में कई जगह जल जमाव हो गया। राहगीरों और दुकानदारो को जल जमाव से भारी परेशानी हो रही है। जल जमाव के कारण उन्हें चलना दूभर हो गया है। गुलाम असगर,मनीष सोनी, भीम आदि दुकानदारो ने बताया कि शंकर सेट के दुकान के पास सड़क के अलावे मिडिल स्कूल चौक, मुख्य सड़क सहित कई जगह बारिश से जल जमाव हो गया है। पिछले दिन जो जल निकासी का कार्य हुआ था, वह उतना कारगर नही हो पा रहा है। बेहतर ढंग से बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने जन प्रतिनिधियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि बाजार की सड़कों पर जल जमाव से लोगो को राहत नही दिलाई जा रही है। जबकि सरकार के पास पैसे की कोई कमी भी नही है, लेकिन इच्छा -शक्ति के अभाव के कारण बाजार की दशा खराब हो गई है।

हिंदी हिन...