लातेहार, अगस्त 3 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मंगरा पंचायत अंतर्गत हेंदेहास में सरहापान बांध बारिश में टूट गया है। बांध टूटने से उस क्षेत्र में कई किसानों के लगभग 50 एकड़ भूमि में खेती प्रभावित हो गया है। यह बांध धान सफल में बड़ी सहायक सिद्ध होता है। किसान नन्हक सिंह आदि किसानों ने बताया कि वर्ष 19 76-77 में इस बांध का निर्माण कराया गया था। इस बांध से धान के फसल में पटवन में काफी मदद मिलती है। जब से बांध का निर्माण हुआ है,उसकी अपेक्षाकृत मरम्मत नही कराई गई है। पिछले साल भी बारिश से बांध के किनारे का हिस्सा टूट गया था, तब हजारों रुपये खर्च कर किसान अपने स्तर से उसका रिपेयर कराए थे। उन्होंने बताया कि पिछले दिन लगातार हुई बारिश में बांध का एक भाग फिर टूट गया है। इससे बांध का पानी बहकर बर्बाद हो जा रहा है। बांध में अपेक्षित पानी जमा नही हो...