कुशीनगर, नवम्बर 2 -- बरवां रतनपुर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। बारिश से धान की फसल को नुकसान पहुंचा है। इसका रबी फसलों की बुवाई पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा। क्षेत्र के बरवां रतनपुर, नौगांवां, कोहरगड्डी, गड़हिया बसंतपुर, बेलवा, अतरडीहा, रामपुर बांगर, रायपुर ख़ास आदि गांवों के किसानों का कहना है कि इस समय धान की कटाई का चरम पर चल रहा था। अधिकांश खेतों में फसल कट चुकी थी, लेकिन बारिश में कटे हुए धान भींग कर सड़ने लगे हैं और खुले में रखे बोरे व फसल नमी से खराब हो रही है। कई खेतों में पानी भर जाने से फसलें झुक गई हैं, जिससे उनकी कटाई कठिन हो गई है। तीन दिन से हो रही बारिश से खेतों में जलभराव के कारण गेहूं, मटर व सरसों की बुवाई प्रभावित हो रही है। ---- बारिश व हवा ने तोड़ी किसानों की कमर उज...