बिजनौर, जून 30 -- दो दिन से रूक रूककर पहाड़ों पर मूसलाधार बारिश होने से समूचा ग्रामीण इलाका तथा खेत में जलमग्न हो गए हैं। सोमवार को धारा, बनैली, पीली सहित अन्य बरसाती नदी तथा नालों में बारिश का पानी आ गया। बारिश से परेशान जंगली जानवर मैदानी इलाकों की ओर रूख कर रहे हैं। वन्यजीव मैदानी इलाकों में आश्रय तलाशते देखे गए। जल भराव के चलते ग्रामीण इलाकों में अनेक स्थानों पर लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने से अफजलगढ-कालागढ़ मार्ग स्थित अनेक स्थानों पर बारिश का पानी सड़कों पर आ गया। सूखास्रोत से सटी इस्लाम नगर ग्राम पंचायत की नई बस्ती और हेडिया बस्ती में जलभराव जैसे हालात नजर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...