बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- खुर्जा। खुर्जा में बारिश के चलते मौसम का मिजाज बदल गया। तेज बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही हल्की बरसात शुरू हुई। देखते ही देखते तेज बरसात होने लगी। करीब एक घंटे से अधिक समय तक हुई तेज बारिश के चलते कॉलेज रोड, सुभाष रोड, अस्पताल से पुरानी तहसील रोड सहित विभिन्न मार्गों में जलभराव हो गया। इस दौरान ठंडी हवाएं चलने लगी। दिनभर आसमान में बादल छाए रहे। रुक रुक कर बरसात होती रही। बरसात और तेज हवाओं ने मौसम में ठंडक कर दी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...