प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- मोंथा चक्रवात का असर प्रयागराज में भी दिखाई पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से भले ही आसमान में काली घटाएं छाई हुई थी और बूंदाबांदी होती रही लेकिन गुरुवार को भोर से ही बारिश शुरू हो गई। कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश की वजह से सर्दी का एहसास होने लगा। दिनभर तेज हवाओं के साथ कहीं फुहार तो कहीं बारिश हुई। घरों में पंखा, कूलर और एसी को बंद करना पड़ा। चक्रवात का असर बुधवार की मध्य रात्रि के बाद शुरू हुआ। रात दो बजे के बाद शहर के सिविल लाइंस, कटरा व बैरहना आदि क्षेत्रों में आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। गुरुवार को स्थिति ऐसी हो गई कि घरों में लोगों को गर्म कपड़ा निकालना पड़ा। बड़े-बुजुर्ग हाफ स्वेटर पहने हुए दिखाई दिए। तेज हवाओं के साथ हो रही बारिश के बीच लोगों को हल्की ठंड महसूस हुई। काली घटाओं की वजह से दिन में ही अंधेरा छा गय...