मुरादाबाद, जून 15 -- बारिश से रविवार को मौसम सुहाना हो गया लेकिन बारिश रुकने के बाद उमस बढ़ गई। सुबह से ही बारिश शुरू हो जाने से बाजारों में सन्नाटा हो गया। मानसून की दूसरी बारिश रविवार को हुई। रविवार को सुबह से ही बारिश शुरू हो जाने से बाजारों में सन्नाटा पसर गया और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। दोपहर से बारिश रुक जाने से उमस काफी बढ़ गई और लोग पसीना पसीना होते नजर आए। उधर कई जगह पेड़ गिरने की घटनाएं हुई। दारापुर मदारपुर के निकट कई जगह पेड़ गिरे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...