मेरठ, जुलाई 13 -- बिजनेस प्लान और आरडीएसएस योजना के तहत चल कर कार्यों के चलते चार से छह घंटे तक विभिन्न इलाको में बिजली आपूर्ति प्रभावित हो रही है। शहर के कई इलाकों में शनिवार को दिन में घंटों बिजली गुल रही। शताब्दी नगर से 33 केवी लाइन में ब्रेकडाउन के चलते तीन घंटे से अधिक कई इलाकों में बिजली गुल रही। अकरम कुरैशी ने बताया कि घंटाघर, अहमद रोड, बन बटान, खैरनगर, पटेल नगर, छतरी वाला पीर, जली कोठी, मुफ्ती नगर, लोहा मंडी, पूर्वा फतेह नगर, पूर्वा अहमदनगर, दवा मार्केट, पूर्वा फैयाज अली, हुसैनाबाद, छोटी कुरेशियां इलाकों में लोग बिजली और पानी संकट से लोग परेशान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...