हरदोई, अक्टूबर 30 -- हरदोई। पिछले तीन दिनों से जारी बेमौसम बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जनपद भर में लगातार रिमझिम बारिश के चलते खेतों में खरीफ की फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। किसानों का कहना है कि जहां धान की फसल कटाई के बाद खेतों में पड़ी थी, वहीं कई जगह अब भी खड़ी फसलें बारिश में भीगने से खराब हो रही हैं। किसानों ने बताया कि बारिश से धान की गुणवत्ता प्रभावित होगी। धान में नमी और पीलापन आने से इसका बाजार मूल्य घट जाएगा। अगर खेतों में जलभराव की स्थिति बनी रही तो फसल सड़ने का भी खतरा रहेगा। उपनिदेशक कृषि सतीश कुमार पांडे ने बताया कि इस बारिश से किसानों को लाभ की अपेक्षा नुकसान अधिक होगा। गन्ना किसानों के लिए यह बारिश कुछ राहत लेकर आई है। खाली पड़े खेतों में पलेवा करने की आवश्यकता नहीं होगी, जिससे क...