मेरठ, जुलाई 24 -- शिवरात्रि पर हुई बारिश का असर ट्रेनों की चाल पर भी पड़ा है। सिटी स्टेशन पर शाम 4:20 बजे पहुंचने वाली योग नगरी ऋषिकेश विशेष किराया स्पेशल ट्रेन 12 घंटे देरी से चल रही है। वहीं हरिद्वार एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली-हरिद्वार स्पेशल डेढ़ घंटा, मेरठ छावनी पैसेंजर 4 घंटे देरी से सिटी स्टेशन पहुंची। सिटी स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि बारिश का असर ट्रेनों की गति पर पड़ा है। कई जगह रेलवे अंडरपास में पानी भरने और पंजाब की तरफ ट्रैक की मिट्टी कटने से ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...