लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- मंगलवार तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते पसगवां अस्पताल और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कार्यालय के सामने सड़क पर एक विशाल गूलर का पेड़ अचानक गिर गया। पेड़ गिरने से जेबीगंज से मोहम्मदी की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। पेड़ के साथ ही एक बिजली का खंभा भी गिरकर सड़क पर आ गया, जिससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हो गई। भारी बारिश के कारण मरम्मत कार्य में भी देरी हो रही है। स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और मार्ग एवं बिजली व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास जारी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र पेड़ हटवाकर मार्ग खोलने और बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते नीमगांव थाना क्षेत्र के कस्बा सिकंद्राबाद स्थित पुलिस चौकी में पानी भर गया...