लखनऊ, जून 18 -- लखनऊ, संवाददाता। विधायक डॉ. नीरज बोरा ने बुधवार को पुरनिया स्थित कार्यालय में नगर निगम के अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक ने अफसरों से कहा कि बारिश शुरू होने से पहले ही जलभराव व सीवर समस्या का समाधान ढूंढ़ लें, ताकि बरसात में क्षेत्रीय लोगों को कोई दिक्कत न हो। उन्होंने अधिकारियों से नालियों की सफाई, सीवर सफाई और कूड़ा उठान आदि के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा है। इस दौरान नगर निगम के अफसरों ने कम संसाधनों का हलावा दिया। इस पर विधायक ने फौरन ही नगर आयुक्त से बात की। उनसे कहा कि जोन तीन को अतिरिक्त जेटिंग मशीन, पंप, सक्शन मशीन और सुपर शाकर दिये जाएं। साथ ही मौजूदा परिस्थितियों में कर्मचारियों की कार्य अवधि बढ़ाने की भी बात कही। विधायक ने कृष्णलोक कालोनी, तिरंगा चौराहा, नंदा फार्म आदि विभिन्न चिन्हित स्थानों की ओर भी नाला...