बिजनौर, अगस्त 6 -- पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से इलाका जलमग्न हो गया। मंगलवार को धारा, बनैली तथा पीली सहित अन्य बरसाती नदी तथा नालों में बारिश का पानी आ गया। अफजलगढ-कालागढ़ मार्ग स्थित अनेक स्थानों पर बारिश का पानी सड़कों पर आ गया। सूखास्रोत से सटी इस्लाम नगर ग्राम पंचायत की नई बस्ती और हेडिया बस्ती में जलभराव जैसे हालात नजर आ रहे हैं। दूसरी ओर अफजलगढ़ से सटी अमला नदी तेज बहाव के चलते उफान पर है। सलवात नगर ग्राम पंचायत के गांव झाड़पुरा भागीजोत में जलभराव के हालात बने हुए हैं। सोमवार को देर शाम राजस्व निरीक्षक योगेन्द्र कुमार तथा हल्का लेखपाल प्रमोद कुमार सहित तहसीलदार धनराज कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालत का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम प्रधान कपिल कुमार सहित ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...