गंगापार, सितम्बर 27 -- शुक्रवार की रात नौ बजे के लगभग तेज हवा के साथ हुई बारिश से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रहे कई दुर्गा पूजा पंडालों के नुकसान पहुंचा, अचानक तेज हवा होने से पंडाल धराशाई हो गए, जो बचे उनमें बरसात का पानी टपकने लगा, जिससे टेंट सहित अन्य सामान पूरी तरह भीग गया। शनिवार को तेज धूप में गीले कपड़े व अन्य सामान को सुखवाया गया। मौके पर पूजा व भजन कर रहे भक्तों ने किसी तरह पंडाल को उठाकर सजाया, संवारा। मिश्रपुर दुर्गा समिति के संचालक सुरेश चौबे ने बताया कि रात नौ बजे के समय तेज हवा से काफी दिक्कतें हुई, दुर्गा मंदिर के सामने स्थित पंडाल को क्षति पहुंची। उपस्थित भक्तों ने किसी तरह ठीक किया। जिस समय तेज तूफान आया, सभी महिलाएं भक्ति गीत गा रही थी, आधे घंटे तक गीत का कार्यक्रम ठप रहा। इसके बाद तेज बारिश होने लगी, सभी भक्त भीगते हु...