रुद्रपुर, जून 5 -- निगम ने वार्ड 32, 33, 01, 29 और 36 में चलाया सफाई अभियान रुद्रपुर, संवाददाता। बरसात को देखते हुए नगर निगम ने शहर को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए तैयारी तेज कर दी है। निगम ने शहर के कई वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाकर जेसीबी से नालियों की सफाई कराई। अभियान का मकसद बरसात के दौरान पानी की निकासी को बेहतर बनाना है, जिससे सड़कों और मोहल्लों में जलभराव न हो। नगर निगम ने वार्ड नंबर 32, 33, 01, 29 और 36 में सफाई अभियान चलाया। विशेष रूप से वार्ड नंबर 33 स्थित सिंह कॉलोनी और वार्ड नंबर 32 भूरारानी में चल रहे सफाई कार्य का नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने निरीक्षण किया। जेसीबी से बड़े नालों की सफाई की गई। इनमें महीनों से जमी सिल्ट और कूड़े-कचरे को हटाया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने बताया कि निगम...