नैनीताल, जुलाई 1 -- नैनीताल। मानसून की बारिश का असर नैनीझील की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। बारिश के बाद नैनीझील के जलस्तर में कुछ सुधार आया है। झील के जलस्तर में एक फीट तक बढोतरी हुई है। अप्रैल, मई और जून तक गर्मी बढ़ने और बारिश न होने से झील का जलस्तर निरंतर कम हो रहा था। मई अंत में जहां झील का जलस्तर 78 फीट 3 इंच था, वहीं अब इसमें बढोतरी हुई है। अब जलस्तर 29 फीट 3 इंच तक पहुंच गया है। यदि मानसून इसी तरह बरसता रहा तो जल्द नैनीझील पानी से लबालब नजर आएगी। झील नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गैड़ा ने बताया कि विगत माह की तुलना में झील का जलस्तर एक फीट बढ़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...