सहारनपुर, जून 16 -- देवबंद प्री-मानसून की बारिश से दोपहर तक जहां सकून महसूस हुआ वहीं बारिश रुकने के बाद निकली धूंप से बढ़ी उमस से लोग गर्मी से बेहाल हो गए। साथ ही बारिश के साथ शुरू हुई बिजली कटौती देर शाम तक जारी रही। रविवार सुबह आसमान में बादल छाने के बाद आठ बजे देवबंद क्षेत्र में प्री-मानसून की पहली बारिश 81 एमएम रिकार्ड की गई। हालांकि बारिश से जहां मौसम सुहाना हो गया वहीं खेत खलिहान ही नहीं नगर के निचले क्षेत्रों में भी पानी जमा हो गया। लेकिन बारिश के साथ ही शुरू हुई बिजली की लूका-छीपी देर शाम तक चलती रही। बारिश के चलते लालवाला रोड पर जहां बिजली के खंबे मिट्टी में धंस गए वहीं कई क्षेत्रों में सड़क किनारें पेड़ बिजली के पोल पर झूकजाने के चलते नगर और देहात की बिजली आपूर्ति बंद करदी गई। जो कि दोपहर के समय धूंप निकलने के बाद भी सही नहीं हो सक...