सीतापुर, जुलाई 14 -- सिधौली, संवाददाता। सिधौली कस्बे में रविवार को हुई झमाझम बारिश से चोक हुई नालियों के कारण सड़क तालाब होने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। कस्बे के मोहल्ला विवेकनगर, गोविंदनगर, बाजार, संतनगर में भारी बारिश से लोग घरों में कैद होकर रह गए। लोगों का कहना है कि नालों की सफाई न होने के कारण नालियां चोक हो गई हैं, जिस कारण पानी सड़कों से घरों में भर गया है। जिससे घर से बाहर तक गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है और लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। सिधौली में गोविंदनगर मार्ग पर सुबह हुई झमाझम बारिश से सड़क तालाब हो गई। कुछ लोगों के घरों में भी पानी पहुंच गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि सड़क पर पानी भरना कोई नई बात नहीं है अक्सर थोड़ी बारिश में भी सड़क तालाब का रूप लेती है। जिस कारण लोग घरों में कैद होकर रह जाते हैं। जलभर...