अररिया, जून 21 -- रानीगंज, एक संवाददाता। बीते चार पांच दिनों से हो रही बारिश के कारण रानीगंज नगर पंचायत के कई वार्डो के लोग दशकों जलजमाव का दंश झेलने को मजबूर है। इस बरसात में भी लोग जलजमाव का दंश झेल रहे है। रानीगंज नगर पंचायत के गठन के बाद लोगों को लगने लगा था कि बरसात के समय मे जलजमाव का दंश नहीं झेलना पड़ेगा। लेकिन रानीगंज नगर पंचायत के लोग इस साल भी कई जगहों पर भीषण जलजमाव का दंश झेलने को मजबूर है। यूं तो रानीगंज नगर पंचायत के कई वार्डो में इस समय जलजमाव की स्तिथि बनी हुई है। लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत रानीगंज भरगामा मुख्य मार्ग पर से बंगाली टोला जाने वाली सड़क, जामुन घाट, गांधी चौक, अंसारी टोला, आदि में सड़क किनारे बसे लोगों को हो रही है। भरगामा मोड़ के समीप मुख्य सड़क पर करीब आधा किलोमीटर तक भीषण जलजमाव है। इस होकर गुजरने वाली गाड़ियों से ...