बिजनौर, सितम्बर 17 -- क्षेत्र में सुबह से आसमान में छा रहे काले बादलो के बाद दोपहर को भारी बारिश हुई। भारी होने से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मंगलवार दोपहर हुई बारिश से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। तेज बारिश से नजीबाबाद के मौहल्ला मुगलूशाह, मौहल्ला मकबरा, रम्पुरा सहित कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। बारिश के कारण जलभराव की स्थिति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी ओर स्कूलो की छूट्टी के समय हुई तेज बारिश से जलभराव के कारण स्कूली बच्चों को घर तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ी। मोहल्ला मुगलूशाह, मौहल्ला मकबरा व रम्पुरा के लोगों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश से ही सड़कों पर घुटनों तक बारिश का पानी भर जाता है। बारिश होने से उत्पन्न जलभराव की समस्य...