लोहरदगा, जून 21 -- कैरो, प्रतिनिधि। लोहरदगा में शनिवार को पूवार्हन रिमझिम बारिश के बाद बादल छंट गए हैं। मगर भारी बारिश से नुकसान में इजाफा होता जा रहा है। कैरो नंदिनी जलाशय से निकलने वाली मुख्य नहर का हिस्सा भारी बारिश से टूट गया है। ज्ञात हो कि नंदिनी के तीनों नहरों का मरम्मती का कार्य करोड़ों की लागत से चल रहा है, इसके अंतर्गत तीनों नहरों की कैनाल की ढलाई की जा रही है। यह कार्य विगत दो वर्षों से चल रही है, कार्य अभी प्रगति पर है, कैनाल ढलाई कार्य पूर्ण होने में छह महीने और लगेंगे पिछले दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश से नरौली गांव के पास मुख्य नहर का पक्का कैनाल बह गया है। कैनाल का बह जाने से गुणवत्ता का पोल खुल गया है। अभी नहर का मरम्म्मती कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है और पहले बरसात में ही कैनाल के एक बहुत बड़ा हिस्सा टूट गया है। इससे साफ ...