गाज़ियाबाद, सितम्बर 7 -- गाजियाबाद। शहर में रविवार को नंदग्राम इलाके में तेज बारिश से जलभराव हो गया। कॉलोनियों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। नंदग्राम के अलावा शहर के अन्य इलाकों में हल्की बारिश हुई। दोपहर करीब एक बजे हल्की बारिश होने लगी। दोपहर दो बजे तक गोविन्दपुरम, शास्त्रीनगर, चिरंजीव विहार, अवंतिका, राजनगर, कविनगर, पटेलनगर, लोहियानगर आदि जगह हल्की बारिश होती रही। इस कारण ज्यादा जलभराव नहीं हुआ। वहीं नंदग्राम क्षेत्र में खूब तेज बारिश हुई। वहां जल निकासी नहीं होने से पानी सड़कों पर भर गया। बारिश का पानी सड़कों पर काफी देर तक भरा रहा। इस कारण आवाजाही से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मेरठ रोड से नंदग्राम जाने वाली मुख्य सड़क पर जलभराव से जाम लग गया। इससे वाहन चालक परेशान रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों पर अ...