मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में गुरुवार को हुई बारिश से लीची के फसल को दोहरा लाभ मिला है। नवंबर माह से अबतक बारिश नहीं हुई थी, जिसके कारण लीची की धुलाई नहीं हो सकी थी। इन पांच माह में लीची पर धूल की परत पड़ गई थी। इससे लीची के दाने और पेड़ का विकास नहीं हो पा रहा था। लीची अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक के अनुसार बारिश होने से बागों की धुलाई भी हो गई और बढ़ते तापमान से राहत भी मिली है। हवा में नमी लीची बगानों के लिए वरदान साबित हुई है। इससे लीची के बाग और लीची के दाने दोनों को लाभ मिला है। एक माह और करनी पड़ेगी निगरानी उद्यान्न रत्न किसान भोलानाथ झा ने बताया कि तापमान के लगातार बढ़ते रहने से लग रहा था कि शाही लीची के बाद अब चाइना को भी बचा पाना मुश्किल होगा। बारिश होने से शाही और चाइना दोनों लीची को व्या...