गया, अक्टूबर 31 -- चक्रवाती तूफान मोंथा के बढ़ते दबाव की वजह आमस में पिछले कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। इससे खेतों में पक रहे धान के फसल और कटनी के बाद खलिहान में रखे बोझे को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर प्रखंड के किसान बेहद चिंतित हैं। शुक्रवार की शाम करीब घंटे भर के लिए मूसलाधार बारिश हुई है। जिस वजह खेतों में धान के लगे पौधों में पानी जम गया है। गंगटी के श्याम यादव, सिमरेहट के इंदल प्रसाद, आमस के गोपाल सिंह, सांव गांव के नीरज सिंह आदि किसानों ने बताया कि लगातार बारिश की वजह पक कर तैयार धान के पौधे खेतों में ही गिरने लगे हैं। इससे धान की बाली से धान झड़ने का डर है। यदि और पानी हुआ तो भारी आर्थिक क्षति होगी। वहीं राजेश्वर सिंह, राकेश, महंत मांझी ने बताया कि बारिश शुरू होने से दो दिन पूर्व ही धान की कटनी कर खेत में नेवारी बनाने...