रुडकी, जून 22 -- कस्बा और क्षेत्र में रविवार सुबह मानसून की पहली अच्छी बारिश से किसानों को राहत मिली है। क्षेत्र में रविवार सुबह लगभग छह बजे बारिश शुरू हो गई। बारिश सुबह शुरू होकर कभी कम तो कभी तेज होती रही। यह सिलसिला करीब दस बजे तक जारी रहा। किसान राजपाल सिंह, यशवीर सिंह, सुलेमान मलिक, प्रदीप कुमार, मुनव्वर हसन, अरविंद कुमार, महावीर सिंह आदि का कहना है कि मानसून की पहली बारिश अच्छी होने से यह किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इस समय किसान अपने खेतों में धान की रोपाई करने में लगे हुए हैं। कुछ किसानों ने धान की रोपाई कर भी दी है। इससे भी किसानों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...