बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- अहार क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हुई बारिश ने किसानों की धान की फसल में काफी नुकसान पहुँचाया है।खेतों में कटी फसल बारिश के पानी में जलमग्न हो गई है। मौसम के मिजाज को देखकर किसानों की चिंता बढ़ गयी है। क्षेत्र के गांव मौहरसा,बामनपुर,मोहम्मदपुर बांगर,मुबारिकपुर,रजापुर आदि गांव में मंगलवार की सुबह हुई बारिश से किसानों की धान फसलों में काफी नुकसान हुआ है।जिन खेतों में फसल कटी पड़ी है वहाँ पानी भर जाने से धान के खराब होने की आशंका बन गयी है।बारिश के कारण मंगलवार को धान की कटाई व झड़ाई पूरी तरह से प्रभावित रही।बारिश से सब्जियों की फसलों में भी नुकसान पंहुचा है।किसान आरिफ,राजेश,तेज सिंह,दीपक ने बताया कि बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है।अगली फसल की बुआई भी लेट हो गयी है।बारिश के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।तापमान मे...