फरीदाबाद, जुलाई 31 -- पलवल, संवाददाता। जिले में हो रही भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। खादर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण धान की फसल खेतों में ही डूब गई, जबकि पक्के रास्ते जमीन में धंस गए। बारिश के कारण 500 से 600 एकड़ से फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने सरकार से नुकसान के मुआवजे की मांग की है। फसल की बरबादी को लेकर और जलभराव को लेकर आला अधिकारी मौके पर पहुँच रहे है। ग्राम पंचायत बागपुर खुर्द की सरपंच नीतू गुड्डू भाटी ने बताया कि उनके इलाके में पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में बारिश हो रही है। अत्यधिक वर्षा के कारण पूरे इलाके में पानी भर गया है, जिससे फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। हालात ऐसे बन गए हैं जैसे गांव में बाढ़ आ गई हो। इलाके के लोगों ने सरकार और अधिकारी जल्द से जल्द पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग की है। ...