मोतिहारी, नवम्बर 1 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्वी चम्पारण जिले में हुई आफत की बारिश से किसानों को बड़ी चपत लगी है। मोंथा तूफान के असर से बूंदाबांदी से शुरू होकर तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। लगातार बारिश से खेत से खलिहान तक धान की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज हवा चलने से धान की खड़ी फसल बड़े पैमाने पर खेत में गिर गयी है। जो किसान धान की कटनी कर खेत में रखे थे,उसमें अंकुरण होना शुरू हो गया है। खलिहान में दौनी के लिए जो धान बोझा किसान रखे थे,उसमें भी अंकुरण हो रहा है। खरीफ खेती में अच्छी खासी पूंजी लगाकर किसान धान की खेती किये थे,जिसे लगातार बारिश से काफी नुकसान हुआ है। धान फसल की नुकसान से किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। फूलगोभी की खेती किये किसानों को घाटा: किसान काफी पूंजी लगाकर फूलगोभी की खेती किये थे। लेकिन अधिक बा...