मऊ, नवम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। जनपद में पांचवें दिन भी मौसम खराब रहा। बारिश के फुहारों के चलते दिनभर धुंध छाया रहा। धूप नही निकलने के कारण कटी हुई एवं गिरी हुई धान की फसल को नुकसान का डर है। बारिश के कारण आलू की बुआई एवं गेहूं की बुआई का कार्य एक सप्ताह तक प्रभावित रहेगा। मशीन से धान की कटाई कराने वाले किसान धूप नही निकलने से उत्पाद सुखा नही पाने से काला होने की संभावना है। जनपद में पांच दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है। रोजाना बारिश होने से मौसम पूरी तरह खराब हो गया है। शनिवार को भी बारिश की हल्की फुहारे पड़ती रही। जिससे दिनभर धुंध सी छायी रही। धूप नही निकलने से गीले कपड़ो को सूखाना मुश्किल हो गया है। मौसम खराब से मवेशियों को सबसे अधिक समस्या है। बारिश के चलते कटी हुई धान की फसल सूख नही पा रही है। जिससे उसमें जमाव होने का डर किसानों को...