चम्पावत, अक्टूबर 7 -- टनकपुर। टनकपुर में बारिश से धान की कटी फसल को नुकसान पहुंचा है। टनकपुर के ककराली गेट, आमबाग, नायकगोठ, गैड़ाखाली, उचौलीगोठ, विचई और सैलानीगोठ में धान की कटाई का कार्य चल रहा है। किसान रमेश सिंह, तोताराम, नारायण चंद और अंबादत ने बताया कि पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बरसात से खेतों में कटी धान की फसल को नुकसान पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...