मिर्जापुर, जून 20 -- सक्तेशगढ़। चुनार थाना क्षेत्र चौकी सक्तेशगढ़ के जौगढ़ गांव निवासी बचनू यादव के पशुशाला की कच्ची दीवार गिर जाने से पांच भैंस की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गई। उनका इलाज कराया गया। गुरुवार की रात में तेज बारिश होने से दीवार अचानक गिर गई। इससे पशुशाला के अंदर बंधी पांच भैस की मिट्टी में दब जाने से मौत हो गई। सुबह जब पशु पालक मौके पर पहुंचा तो मवेशियों को मृत देख शोर मचाने लगा। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंच कर देखा तो पांच मवेशियों की मौत हो चुकी थी। वहीं तीन भैंस घायल थी। उनका इलाज पशु चिकित्सक से कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...