औरंगाबाद, जून 17 -- दाउदनगर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और करीब एक बजे के बाद हल्की बूंदाबांदी के साथ रुक-रुक कर तेज बारिश शुरू हो गई। इस बारिश से लोगों को तपती गर्मी और चिलचिलाती धूप से काफी राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। बारिश थमते ही बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आए और मौसम का लुत्फ उठाने लगे। यह खरीफ फसलों की बुआई के लिए भी संजीवनी साबित हो सकती है। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश को लेकर उम्मीदें और बढ़ गई हैं। लोगों ने कहा कि यदि कुछ दिनों तक और ऐसी बारिश होती रही तो सिंचाई पर निर्भरता कम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...