सोनभद्र, जुलाई 17 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खण्ड बभनी में लगातार एक महीने से हो रही बारिश से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है। अभी तक कुछ किसानों ने ही बुआई का काम किया। कुछ किसानों के खेत तक की जुताई नहीं हो सका। इसको लेकर किसान काफी चिंतित हैं। विकास खण्ड बभनी के चपकी, बभनी, पोखरा, चैनपुर, बडहोर, बभनी डूभा, संवरा सहित अन्य गांव में हो रही लगातार बारिश ने फसलों को चौपट कर दिया। किसानों के मूंग, तिल, उड़द, अरहर, मूंगफली सहित अन्य बोई गई फसल खेतों में खराब होने लगी। लगातार बारिश से बोई गई फसल सड़ जाने की आशंका है। अभी तक काफी किसानों ने फसल की बुआई ही नहीं की। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। धान की रोपी गयी नर्सरी में भी जमाव ठीक नहीं हुआ। क्षेत्र के किसान रघुनाथ देव पाण्डेय, महेश कुमार, मोहन, चन्द्रशेखर ने बताया कि फसलों ...