रुडकी, मई 2 -- लक्सर क्षेत्र में ज्यादातर किसान गेहूं की अगेती बुआई करते हैं। यह गेहूं मार्च के आखिर से अप्रैल के पहले दूसरे हफ्ते तक कट जाता है। इसकी कटाई के बाद किसान खाली खेतों को तैयार करके उसमें वसंतकालीन गन्ना बोते हैं। किसान हरपाल सिंह, रविश कुमार, पदम सिंह ने बताया कि इस बार इंद्र देवता गन्ने की बुआई करने नहीं दे रहे हैं। अप्रैल में गेहूं काटने के बाद किसानों ने जैसे ही खेतों को तैयार किया, वैसे ही तेज बारिश हो गई। लिहाजा बुआई नहीं हो सकी। हफ्ते भर बाद दोबारा खेतों को जोतकर तैयार किया गया, लेकिन फिर बारिश हो गई। अब तीसरी बार भी ऐसा ही हुआ है। प्रताप सिंह, कर्मवीर सिंह, राजीव कुमार सुरेश शर्मा आदि किसानों ने बताया कि गन्ना बोने के लिए खेत को दो से तीन बार जोतना होता है। हर जुताई के बाद तीन बार ही इसमें पाटा (मेड़ा) लगाना पड़ता है। ब...