रुद्रपुर, मई 18 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार सुबह की बारिश से तापमान में चार डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सोमवार और मंगलवार को भी बूंदाबांदी की संभावना है। रविवार सुबह से ही बादल छाये रहे और करीब नौ बजे बारिश हुई। इससे रविवार का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार का अधिकतम 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री रहा था। जीबी पंत विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि 19 और 20 मई को कही कही बूंदाबांदी की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...