मुरादाबाद, जून 22 -- रविवार पूर्वान्ह बदला मौसम का मिजाज, आसमान पर छाए घने बादल गरज चमक के साथ कहीं हल्की और कहीं मध्यम बारिश हुई धूप नहीं निकलने से अधिकतम तापमान में आई गिरावट मौसम विभाग ने आज भी झमाझम बारिश होने के जताए आसार -33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान -26 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। रविवार को सुबह काफी उमस भरी गर्मी होने के बाद पूर्वान्ह के समय मौसम का मिजाज बदला। घंटे भर कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। बारिश की वजह से दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट आई, लेकिन, नमी का स्तर काफी अधिक होने से उमस बढ़ गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि काफी जोरदार बारिश होने पर ही लोगों को बढ़ी हुई उमस से राहत मिल सकती है। दक्षिण पश्चिम मानसून की मुरादाबाद में आमद होने के बावजूद लोग झमाझम बारिश का ...