जामताड़ा, अक्टूबर 5 -- बारिश से ढहा एक मकान, बाल बाल बचे परिजन कुंडहित,प्रतिनिधि। पिछले गुरुवार से लगातार झमाझम बारिश होने से प्रखंड के कालीपाथर गांव के ताराबाद टोले में एक कच्चे मकान ढह गई। गनीमत रही कि इस हादसे में परिवार का कोई सदस्य हताहत नहीं हुआ है। हालांकि घटना के दौरान घर में रखा कुछ सामान भी नष्ट हो गया। भुक्तभोगी सोमलाल टुडू ने बताया की लगातार हो बारिश के दौरान उनके घर का मिट्टी का दीवार भींग कर कमजोर हो गई थी। इसी बीच शनिवार अहले सुबह को अचानक दीवार ढह गई, और सामान भी मलबे में दब गया। मिली जानकारी के अनुसार छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन जब लोगों को पता चला कि पूरा परिवार कुशल है तो लोगों ने राहत की सांस ली। सोमलाल टुडू एक छोटे गरीब किसान है एवं खेती-बाड़ी कर अपना परिवार निर्वाह करते हैं। घर की स्थिति...