रांची, अगस्त 24 -- राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के राहे गांव का धोबी तीन दिन से हो रही बारिश से लबालब हो गया। रविवार की सुबह से गली में पानी बहने लगा जो धीरे-धीरे घुटना से ऊपर हो गया। 40 से अधिक घरों में पानी घुस गया। मुहल्ले की गलियों में रविवार दिन भर घुटना भर पानी रहा। पानी का निकासी नहीं होने से काफी समय तक जलजमाव बना रहा। ग्रामीणों का कहना है कि मानसून की पहली बारिश से मुहल्ला डूब गया था, परंतु ढाई महीने बाद भी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने पहल नहीं की। मुहल्ले के लोग भगवान भरोसे रह रहे हैं। नहर का पानी सीधे धोबी मुहल्ला में बह रहा है, निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। 18 जून, 28 जून, 10 जुलाई और 24 अगस्त को मुहल्ले के हर घर में पानी घुसा है। 18 जून से अभी तक मुहल्ले में घुटना भर पानी लगातार बह रहा है। ग्रामीणों की आफत पर फोटो खिंचाने जेबीके...