हापुड़, मार्च 1 -- पिछले तीन दिन से हापुड़ में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है। शनिवार की सुबह भी बारिश से हापुड़ की सुबह ठंडी हो गई। इसके बाद आसमान में कभी बादल तो कभी धूप खिली रही। जिससे मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिला। वहीं लोगों ने ठंड की वजह से दोबारा गर्म कुपड़े पहनने शुरू कर दिए है। तीन दिन पहले हापुड़ में बारिश, ओला और ठंडी हवाओं ने मौसम का रूख बदल दिया था। जिससे दो दिन ठंड का अहसास हुआ। हालांकि शुक्रवार को दोपहर में कुछ देर धूप खिलने से मौसम सामान्य हो गया था। लेकिन शनिवार की सुबह मौसम ने फिर करवट बदल ली और आसमान में काले बादल छाने के साथ बारिश शुरू हो गई। सुबह 8 बजे तक रूक-रूककर बारिश होती रही। जिससे शनिवार की सुबह हापुड़ में ठंड बढ़ गई। इसके बाद भी आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही। लेकिन दोपहर करीब दो बजे मौसम साफ हो...