बागेश्वर, जून 26 -- बागेश्वर। जिले में बारिश का दौर जारी है। दिन में चटख धूप के बाद रात को लगातार बारिश हो रही है। बुधवार की रातभर जिले में बारिश होते रही, जबकि गुरुवार की सुबह धूप निकल आई। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार बारिश से कपकोट-कर्मी, भानी-हरसिंग्याबगड़, दूनी-सुकुंडा, पपों-राइयस, कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-बोरबलड़ा, धरमघर-सनगाड़, बाछम-खाती, भयूं-गुलेर, टेटाबगड़, मुनार-गांसी, गुलम-परगड़ा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में 75 एमएम हुई, गरुड़ में 36 तथा बागेश्वर में 18 एमएम बारिश हुई है। 27 बीजीएच 02 पी: बागेश्वर में पोथिंग मोटर मार्ग को खोलती जेसीबी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...