बागेश्वर, जून 27 -- - चार सड़क चार दिन से बंद, सात नई सड़कों पर आया मलबा बागेश्वर, संवाददाता। जिले में मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। इस कारण सड़कों पर मबला आना शुरू हो गया है। गुरुवार की रात हुई बारिश के बाद 11 सड़कों पर यातायात ठप हो गया है। इसमें से चार सड़कें चार दिन से बंद हैं, जबकि सात नई सड़कों पर भी मलबा आ गया है। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कपकोट-कर्मी, भानी-हरसिंग्याबगड़, बैसानी-पौसारी, रमाणी-कनौली, कपकोट-पिंडारी, बदियाकोट-बोलबड़ा, बदियाकोट-कुंवारी, खड़लेख-भनार, कपकोट-पोलिंग, मुनार-गांसी तथा मिकिलाखलपट्टा मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने का काम जारी है। 28 बीजीएच 01 पी: बागेश्वर में बंद मार्ग खोलती जेसीबी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...