साहिबगंज, मई 23 -- बोरियो, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में सुबह से मुसलाधार बारिश हो रही है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। किसानों के चेहरे में खुशी है। वहीं बारिश होने से नाली का निर्माण नहीं होने से घर के बाहर जल-जमाव हो गया है। प्रखंड के रक्सो गांव में बारिश होने से घर के बाहर जल-जमाव हो गया। घर के बाहर कुंआ के चारो ओर जल जमाव होने से पानी भरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। रक्सो गांव के ग्रामीणों ने गांव में नाली निर्माण की मांग की है। रक्सो गांव के अजय ठाकुर ने बताया कि गांव में पीसीसी सड़क होने से पानी का जमावड़ा होने लगा है। अगर नाली नही बना तो आने वाले बरसात में वर्षा का पानी सबके घर में घुस जाएगा। बारिश से प्रखंड की बिजली की आपूर्ति ठप हो गयी है। बोरियो पीएसएस से मिली जानकारी के अनुसार बोरियो-साहिब...