उरई, अक्टूबर 30 -- कालपी। एक दिन के अंतराल के बाद गुरुवार को कालपी व आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बरसात होने से बाजारों तथा सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा वहीं फसलें क्षतिग्रस्त हुई है । सोमवार को बरसात हुई थी। तीन दिन बाद गुरुवार को भी जमकर बारिश हुई। बरसात के असर से तहसील समेत शासकीय तथा गैर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। जोल्हूपुर मोड़ मार्केट, मुख्य बाजार टरननगंज,, गल्ला मंडी, सराफा मार्केट, जुलैहटी मार्केट में सन्नाटा छा गया। बाजारों में दुकान तो पूरी खुली थी लेकिन ग्राहक नहीं पहुंच रहे थे।झांसी - कानपुर फोरलाइन हाईवे रोड की दोनों साइड में जगह-जगह गड्ढे हैं वही गड्ढों में पानी भर जाने से वाहन ऑपरेटरों को बरसात में दिक्कतों से जूझना पड़ा। --- फसलों के नुकसान का सर्वे का कार्य कालपी। तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी ने बताया हाल की बा...