मुरादाबाद, अगस्त 11 -- मुरादाबाद। बारिश से महानगर की सड़कें छलनी हो गई हैं। गड्ढों के चलते राहगीरों का चलना दुश्वार हो गया है। आए दिन लोग गिरकर चोटिल भी हो रहे हैं। लगातार स्थानीय लोग शिकायतें भी कर रहे हैं। सीएम पोर्टल पर भी गुहार लगाई जा रही है, लेकिन जिम्मेदार सुनने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। शहर की पॉश कालोनी में शुमार रामगंगा विहार स्थित साईं मंदिर रोड की हालत बद से बदतर है। यहां सड़क के एंट्री प्वाइंट पर ही गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं। यहां पर जल निगम द्वारा सीवर लाइन डालने का कार्य किया था। सड़क को ठीक करने का कार्य जल निगम को करना था,मगर जिल निगम अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा पॉश कालोनियों के लोगों को उठाना पड़ रहा है। लोगों की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने गंभीर रुख अपनाते हुए सड़क का टेंडर किया, मगर इसी बी...